ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एचटेट की तर्ज पर होगी पीएमश्री मॉडल संस्कृति स्कूलों में नौकरी के इच्छुक शिक्षकों की परीक्षा : बोर्ड सचिव

30 जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा परीक्षा
Advertisement

भिवानी, 28 जून (हप्र)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मुनीष नागपाल ने बताया कि आॅनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के तहत पीएम श्री, माडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तर्ज पर परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह की स्क्रीनिंग परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ले रहा है।

Advertisement

कमीश्नरी लेवल पर यह परीक्षा 30 जून को 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 12 हजार 320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में 218 माडल संस्कृति और 250 पीएम श्री स्कूल बनाए है।

इन स्कूलों में रिक्त हुए और नए बने पदों पर भर्ती के लिए शिक्षकों से आॅनलाइन ड्राइव के तहत आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 12 हजार 320 ने आवेदन किया। इनका टेस्ट 30 जून को लिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे, जिनके चार-चार विकल्प रहेंगे। यह परीक्षा 30 जून को प्रशासनिक मंडल स्तर पर करवाई जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news