पूर्व सैनिक कल्याण सोसायटी ने लेफ्टिनेंट चयनित हुए कृष कुमार को किया सम्मानित
सोनीपत, 23 जून (हप्र)
पूर्व सैनिक कल्याण सोसायटी ने हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए कृष कुमार को ट्राफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में शुभकामनाओं के साथ कृष कुमार को ट्रेनिंग के लिए पुणे के लिए रवाना किया गया।
एक बैंक्वट हाल में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के प्रधान सतपाल सिंह काजला, उप प्रधान कैप्टन धर्मबीर गहलोत, कमांडो रविंद्र सिंह व कैप्टन ओमपाल आदि ने कहा कि अन्य युवाओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। कृष कुमार ने कहा की बचपन से ही उसका आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना था और भगवान व परिजनों के आशीर्वाद से उसका यह सपना पूरा हुआ है। इस अवसर पर कृष कुमार के नाना डॉ. महाबीर दहिया, चांद दहिया, नानी राजवंती देवी, सुनीता राणा, डॉ. राज मोर, संजीव शर्मा, माता सरिता देवी, मौसी पूनम रानी, आयुष बिंझौल आदि भी मौजूद रहे।