भाजपा सरकार में हर व्यक्ति के हित सुरक्षित : डाॅ. पुष्पा
भाजपा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हर व्यक्ति के हित भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं। आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। यह बात शनिवार को भाजपा की जिला महामंत्री डाॅ. पुष्पा तायल ने जुलाना में मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए पीएम जीवन ज्योति व पीएम सुरक्षा बीमा योजना नामक 2 योजनाएं चलाई हुई हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते हैं। 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है। डाॅ. पुष्पा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं। केवल 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे सरकार की इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं।