पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक जन का सहयोग जरूरी : नेहरा
पूजा वर्मा ने त्रिवेणी रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए पूजा वर्मा ने पुराना बस स्टैंड पर स्थित क्राऊन प्लाजा के पीछे स्थित पार्क में त्रिवेणी का रोपण किया। यह कार्य उन्होंने त्रिवेणी बाबा प्रेरणा और पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर पूजा वर्मा ने कहा कि जन्मदिन को केवल केक काटने और जश्न मनाने तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे समाज और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए एक अवसर के रूप में उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर पूजा कि साथी सोनिका ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे शुभ अवसर पर पौधारोपण करना सबसे प्रशंसनीय कार्य है।
इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि त्रिवेणी (पीपल, बरगद और नीम) का रोपण धार्मिक और पर्यावरणीय दोनों ही दृष्टियों से विशेष महत्व रखता है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक जन का सहयोग जरूरी है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे, जिनमें जीनू वर्मा सोनिका रचित, रक्षित शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमा मोहन प्रमुख रूप से शामिल थे।
