सबको पता है कांग्रेस के समय क्या मिलता था नुकसान का मुआवजा : कृष्ण लाल पंवार
परिवेदना समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को तुंरत समाधान के दिए निर्देश
जिला विकास भवन में शुक्रवार को परिवेदना समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं पर लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर शिकायतकर्ता को न्याय दिलाना सरकार का दायित्व है। मंत्री ने ईस्माइला 9-बी निवासी राजू सिंह की शिकायत पर विशेष ध्यान दिया, जिन्होंने मोतियाबिंद के गलत ऑपरेशन के चलते एक आंख की रोशनी गंवाने का आरोप लगाया।
इस मामले में पंवार ने अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ और लेखा विभाग के अधिकारियों की समिति गठित कर शिकायतकर्ता को उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह स्थानीय हनुमान कॉलोनी निवासी उमेद सिंह की शिकायत पर भी उन्होंने संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मकान को हुए नुकसान की भरपाई करवाने के आदेश दिए।
बैठक के दौरान पेयजल समस्या भी उठी। इस पर मंत्री ने कहा कि किसी भी नागरिक को पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टैंकरों से जलापूर्ति करवाई जाएगी और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री पंवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
प्राकृतिक आपदा में किसानों को मुआवजा देने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा किए गए दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस सरकार के समय नुकसान पर क्या मुआवजा दिया जाता था, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने पीड़ितों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने की घोषणा की है।
उन्होंने जीएसटी स्लैब में संशोधन पर केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी और त्योहारी सीजन में व्यापार को भी गति मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें हरियाणा तालाब प्राधिकरण का दायित्व सौंपा है। प्रदेश में कुल 16 हजार तालाब हैं, जिनमें से छह हजार तालाबों में गाद भरी हुई है। इस वर्ष सरकार द्वारा 2200 तालाबों का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा, जिसमें भैणी महाराजपुर का तालाब भी शामिल होगा।
बैठक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, अजय बंसल, डॉ. दिनेश घिलौड़, रेनू डाबला, दीपक हुड्डा, अनीता, रमेश भाटिया, उपायुक्त सचिन गुप्ता, निगमायुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।