Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सबको पता है, कांग्रेस ने कैसे भाजपा की सरकार बनवाई : अभय चौटाला

चौ. देवीलाल जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में रविवार को मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला। -हप्र
Advertisement

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने रविवार को कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनवाई है। उन्होंने स्याही कांड की याद दिलाई।

उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर व 30 दिन की जेल पर कुर्सी जाने वाले बिल को षड्यंत्र बताया। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंती पर इनेलो इस बार 25 सितंबर को रोहतक में सम्मान दिवस रैली करने जा रही है, जिसको लेकर इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला हर हलके का दौरा कर लोगों को निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भिवानी हलके की मीटिंग स्थानीय कोंट रोड स्थित नंद गार्डन में हुई। इस दौरान इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा भी मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता इनेलो भिवानी हलका प्रधान जितेंद्र मिनी गौरीपुर ने की। मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अभय चौटाला हुड्डा पर फिर से हमलावर हुए और कई अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखी।

Advertisement

अभय चौटाला ने कहा की हरियाणा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं व लोगों में जोश है। क्योंकि लोगों के सामने कांग्रेस की असलियत आ चुकी है कि कैसे कांग्रेस ने भाजपा के राज्यसभा सांसद बनवाए और इस बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनवाई। ऐसे में कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। अब चुनाव में हमें छोड़कर जाने वाले लोग भी हमारे साथ रोहतक रैली में साथ आएंगे।

वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने की मांग पर अभय चौटाला ने कटाक्ष कर कहा की राज्यसभा के चुनाव भी बैलेट पर हुए थे। तब स्याही किसने बदली और किसने बेइमानी की थी। उन्होंने पीएम मोदी के चीन व जापान दौरे पर कहा कि पीएम हमेशा दौरे पर रहते हैं। देश हित में कुछ करें तो अच्छी बात होगी। इस दौरान अधिवक्ता सुनील सनसनवाल व तरुण राठौड़ ने इनेलो की सदस्यता ली। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक ढानीमहू, ओम प्रकाश बड़वा, सुनील लाम्बा, डॉ मंजीत ढुल, कर्मबीर यादव एमसी, सरोज श्योरान, इंदु परमार, शारदा मिश्रा, मंजू शर्मा, कौशल्या, राजबीर, प्रदीप ग्रेवाल, सचिन ग्रेवाल, वीरेंद्र ग्रेवाल, जगराम साहब मौजूद रहे।

‘किसानों की मांग सीएम के समक्ष रखेंगे’

चरखी दादरी (हप्र) : इनेलो के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। उसने करोड़ों रुपये माफ कर दिए लेकिन किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें समय पर मुआवजा नहीं दिया। अगर किसानों के धरने का पहले पता होता तो विधानसभा में जरूर उठाया जाता। अब वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की आवाज उठाएंगे। अभय चौटाला रविवार को कस्बा बाढड़ा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का बकाया मुआवजा व बीमा क्लेम घोटाले को लेकर चल रहे धरना पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर भूप धारणी, नसीब कारी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विजय पंचगांवा, सूबेसिंह अटेला इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×