Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव से प्रभावित हर गांव को मिले 50 लाख रुपये : चंद्रप्रकाश

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर व नलवा हलके एवं हिसार शहर के आसपास के दर्जनों गांवों का दौरा करके जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने आर्यनगर, हिंदवान, रावलवास खुर्द, पनिहार, सरसाना, खारिया, टोकस, पातन, किरतान व मात्रश्याम सहित बहुत से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में बृहस्पतिवार को गांवों में जलभराव की स्थिति का अवलोकन करते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर व नलवा हलके एवं हिसार शहर के आसपास के दर्जनों गांवों का दौरा करके जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने आर्यनगर, हिंदवान, रावलवास खुर्द, पनिहार, सरसाना, खारिया, टोकस, पातन, किरतान व मात्रश्याम सहित बहुत से गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।

चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर व नलवा विधानसभा क्षेत्र के बहुत से गांवों में हजारों एकड़ खेती भारी बारिश व जलभराव की भेंट चढ़ चुकी है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि बहुत से गांवों में गलियां, स्कूल, बिजली व पेयजल सप्लाई केंद्र भी पानी से अटे हैं। ऐसी विकट स्थिति में सरकार को जलभराव से प्रभावित गांवों को राहत के लिए ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपये प्रदान करने चाहिए। साथ ही किसानों को भी प्रति एकड़ एक लाख रुपये मुआवजा तुरंत प्रभाव से जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खड़ी फसल तो बर्बाद हो ही चुकी है, अब आगामी फसल के लिए बुवाई भी संभव नहीं है। इसलिए किसानों की तुरंत सहायता करना नितांत आवश्यक है।

Advertisement

विधायक ने कहा कि हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन के आसपास काफी गांव बसे हैं। ड्रेन के तटबंध टूटने पर ग्रामवासी मिलकर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली से अपने खर्चे पर ड्रेन को ठीक करने के लिए जुटते हैं। इतना ही नहीं हर रोज किसान अपने खर्चे पर डीजल खरीदकर मोटर के माध्यम से जल निकासी में जुटे हैं।

Advertisement
×