मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हर असफलता से मिलता है जीवन को नई दिशा देने का अवसर : ब्रिगेडियर ब्रिजेश पांडे

रोहतक, 12 अगस्त (हप्र) जीवन में अपना उद्देश्य तय करने, उस उद्देश्य प्राप्ति के लिए जोश के साथ ज्ञान और कौशल अर्जित करने तथा ऊर्जावान बनने का आह्वान आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आयोजित किए जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम...
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करते ब्रिगेडियर ब्रिजेश पांडे एवं कुलपति प्रो. राजबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 12 अगस्त (हप्र)

जीवन में अपना उद्देश्य तय करने, उस उद्देश्य प्राप्ति के लिए जोश के साथ ज्ञान और कौशल अर्जित करने तथा ऊर्जावान बनने का आह्वान आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आयोजित किए जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम में भारतीय थल सेना अधिकारी ब्रिगेडियर ब्रिजेश पाण्डे ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में दशा व दिशा का होना बहुत जरूरी है। ब्रिगेडियर ब्रिजेश पाण्डे ने कहा कि प्रत्येक असफलता जीवन को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करती है। विद्यार्थियों से दिशाहीनता से बचने तथा फोकस रखने की सलाह उन्होंने दी। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विद्यार्थियों को जीवन तथा करियर प्रबंधन का रास्ता बताया।

Advertisement

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम से नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को न केवल विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली की विविध जानकारी मिली, बल्कि करियर तथा जीवन लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा भी मिली।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन निरंतर विद्यार्थियों की केपेसिटी बिल्डिंग के लिए कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। स्वागत भाषण प्रो. विनीता शुक्ला ने दिया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. पुष्पा दहिया ने किया।

इंडक्शन प्रोग्राम में निदेशक सेंटर फॉर लेंग्वेज स्किल्ज तथा साफ्ट स्किल्ज प्रो. आशीष दहिया ने अपने केन्द्र की सुविधाओं तथा गतिविधियों की जानकारी दी। एमडीयू प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक ने विवि अनुशासन समिति की नियमावली साझा की। उन्होंने कार्यक्रम में एंटी रैगिंग शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम संयोजन डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा ने किया। सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने टैगोर सभागार में व्यवस्थागत सहयोग दिया। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने इंडक्शन प्रोग्राम सृजन-समन्वयन किया।

Advertisement
Show comments