तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों से युवाओं को मिलती है प्रेरणा : नेहरा
गन्नौर विधानसभा के तहत पुरखास मंडल के गांव गढ़ी झज्जारा मे शहीदों के शौर्य व सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लोकसभा संयोजक आजाद सिंह नेहरा ने हिस्सा लिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पूरे देश में हर घर तिरंगा के नाम से 8 अगस्त से 15 अगस्त तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी के तहत हरियाणा में भी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से खास तौर युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय गौतम, राजपुर मंडल अध्यक्ष श्रवण कौशिक, महामंत्री सुखबीर प्रजापति, सुभाष सरोहा, योगेश कौशिक, कमल नाथ, रामनिवास, सुभाष, लीला, राजेश राणा, जयपाल, आशीष सेन, शुभम अशोक विनोद, जयबीर, नीरज कुमार, संजय, सुमित कुमार, नरेश जांगड़ा, जोगेंद्र सेन व टेकराम सेन आदि भी मौजूद रहे।