कोई भ्रष्टाचारी रिश्ते में भी बड़ा हो तो उसे सम्मान न दें : रामकुमार गौतम
सफीदों की म्यूनिसिपल कमेटी पर नाराजगी जताई, कहा— देश तभी सुरक्षित है जब लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे
सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा के लिए सीट जीतने वाले विधायक रामकुमार गौतम ने शुक्रवार को पिल्लूखेड़ा कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर खुलकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चाहे कोई रिश्ते में बड़ा हो, अगर वह भ्रष्टाचारी है तो उसे कभी सम्मान नहीं देना चाहिए।
विधायक गौतम ने सड़कों की बदहाली, पिल्लूखेड़ा महिला कॉलेज का भवन न बनने और अन्य निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अपने गृहक्षेत्र नारनौंद की सड़कों की स्थिति का भी जिक्र किया। सफीदों की म्युनिसिपल कमेटी की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इसका भी बेड़ा गर्क है।
भाजपा विधायक ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि देश तभी सुरक्षित और प्रधानमंत्री के लक्ष्य अनुसार 2047 तक विकसित भारत बन सकता है, जब लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मतदाता भाजपा से विमुख हुए तो देश में अस्थिरता बढ़ सकती है।
विधायक ने कहा कि मानव समाज में केवल दो ही जातियां हैं—अच्छे काम करने वाले लोग ऊंची जाति के हैं और पापकर्म, ठगी-ठोरी करने वाले लोग नीच जाति के हैं। सफीदों के पालिका सचिव आशीष और सुरेश लोहान को विधायक ने ईमानदारी से काम करने के वायदे के साथ नियुक्त किया था। लेकिन उनके कार्यशैली में खामियों पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करते हुए गौतम ने कहा कि उम्मीद के बावजूद स्थिति संतोषजनक नहीं है, इसलिए सुधार आवश्यक है।
