घोषणा के बाद भी 8वें वेतन आयोग का गठन नहीं, कर्मचारी नाराज़ : धर्मवीर फोगाट
सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की घोषणा के 6 माह बाद भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसका मतलब सरकार की नीयत में खोट है। फोगाट मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे फोगाट ने कहा कि सरकार 8वां वेतन आयोग देना नहीं चाहती। दूसरी तरफ सरकार जबरदस्ती कर्मचारियों को यूपीएस के नाम से भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री व विधायक कई-कई पुरानी पेंशन ले रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को यूपीएस के जाल में फसाया जा रहा है। जिला सचिव सुमेर आर्य ने कहा कि सरकार निजीकरण को बंद करके सरकारी महकमों का विस्तार करे। इस अवसर पर राज्य कोषाध्यक्ष सुखदर्शन सरोहा, राज्य कमेटी सदस्य सतबीर स्वामी, अनिल लोहारू, राजेश दल्हेडी, विजेंद्र सांगवान पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन से विकास राठी, जयहिंद आईटीआई से नरेंद्र, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दिनोद ने भी सम्बोधित किया।
‘रेशनेलाईजेशन के नाम कर्मचारियों से भद्दा मजाक कर रही सरकार’
हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की पब्लिक हेल्थ की फ्रील्ड ब्रांच, अर्धशहरी ब्रांच व शहरी ब्रांच तीनों ब्रांचों की मीटिंग मंगलवार को स्थानीय बड़ चौक स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान राज्य उपप्रधान सूरजभान जटासरा ने कहा कि सरकार रेशनेलाईजेशन के नाम पर कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने की। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य के संगठन सचिव सुशील आलमपुर भी मौजूद रहे। सूरजभान ने कहा कि विभागों में लंबे समय से लगे कर्मचारियों को पक्का करना चाहिए, लेकिन सरकार कर्मचारियों के हितों की सोचने की बजाए कर्मचारी विरोधी नीतियां बनाकर उनको प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इस मौके पर जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांग मानने की बजाए उनका शोषण करने में जुटी है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य संगठन सचिव सुशील आलमपुर ने कहा कि कर्मचारियों में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ भारी रोष है। इस अवसर पर शहरी ब्रांच प्रधान नरेंद्र शर्मा, फील्ड ब्रांच प्रधान राजू चांगिया, अर्धशहरी ब्रांच प्रधान सुंदर हालुवास, सचिव प्रवीण कुमार, सचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष शमशेर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।