रजबाहा भूमिगत करने के बाद भी नहीें मिला सड़क मार्ग का लाभ
कनीना 28 मई (निस) कनीना मंडी के बीच से गुजर रहे रामपुरी रजबाहे को भूमिगत करने के बाद भी नागरिकों को उन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा जिनका बखान अटेली मोड से रेवाड़ी रोड तक पाइप दबाने से पूर्व...
Advertisement
कनीना 28 मई (निस)
कनीना मंडी के बीच से गुजर रहे रामपुरी रजबाहे को भूमिगत करने के बाद भी नागरिकों को उन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा जिनका बखान अटेली मोड से रेवाड़ी रोड तक पाइप दबाने से पूर्व किया गया था।
Advertisement
भूमिगत रजबाहे के पाइप सड़क मार्ग के लेवल से उपर होने के कारण ये जगह सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रही है। दोनों ओर खड़े पेड़ जड़ कमजोर होने के चलते आंधी-भूचाल के समय गिरने का अंदेशा बना रहता है। मंडी वासी राजकुमार यादव ने बताया कि तत्कालीन विधायक सीताराम यादव के प्रयासों से इस खुले रजबाहे को भूमिगत करने तथा उसके दोनों ओर सड़क मार्ग बनाने की योजना तैयार की थी, जिसका लाभ नगरवासियों को नहीं मिल सका है।
Advertisement
Advertisement
×

