मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांच दिन बाद भी हत्यारोपी पुलिस पकड़ से बाहर, अनेक जगह रोड जाम

ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा के हत्यारोपियों को पुलिस पांच दिन बीतने के बावजूद गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं अब लोगों का सब्र का बांध भी टूटने लगा है। रविवार को लोगों ने लोहारू में एनएच...
Advertisement

ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा के हत्यारोपियों को पुलिस पांच दिन बीतने के बावजूद गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं अब लोगों का सब्र का बांध भी टूटने लगा है। रविवार को लोगों ने लोहारू में एनएच 709ई, समसावास गांव में लोहारू से महेंद्रगढ़, तथा बड़दु आदि गांवों में रोड जाम कर दिए। वहीं रविवार को सिवानी कस्बे में दुकानदारों ने सभी बाजार बंद करके प्रदर्शन किया। लोहारू कस्बे में दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। इधर सवा दो बजे के करीब पुलिस ने घटना स्थल के पास नहर में सर्च अभियान शुरू किया। दो पुलिस कर्मी पानी में उतरकर दूर तक सबूत ढूंढ़ते रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था और काफी लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि शिक्षिका मनीषा अपने घर से 11 अगस्त को प्ले स्कूल सिंघानी में पढ़ाने के लिए निकली थी। दोपहर दो बजे के बाद वह सिंघानी के ही एक नर्सिंग कॉलेज की ओर गई थी। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग पाया था। दो दिन बाद 13 अगस्त को उसकी गर्दन कटी लाश नर्सिंग कॉलेज के पास ही नहर के नजदीक के खेत में पाई गई थी।

Advertisement

तेजाब से उसका चेहरा भी जला दिया गया था। गैंग रेप को संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों ने शव लेने से इनकार किया हुआ है। इलाके के लोग मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं।

सरकार हत्यारोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएगी : दलाल

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस हत्यारों को जल्द ही जनता के बीच लाएगी। सरकार हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएगी।

Advertisement