पर्यावरण संरक्षण व नशे के खिलाफ जागरूकता आज की सबसे बड़ी जरूरत : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण और पशु-पक्षी संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इस दिशा में किए जा रहे ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने संस्था के कार्यों को जनसहभागिता के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाने की सलाह दी। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन, पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, पशु-पक्षियों की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
संस्था द्वारा स्वच्छता अपनाने व नशे के खिलाफ भी विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाते है, ताकि प्रत्येक जन को जीवन से जुड़े इन अहम मुद्दों की जानकारी दी जा सकें। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज प्रत्येक जन को जल एवं पर्यावरण संरक्षण व नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ना जरूरी है ताकि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों का जड़ से खात्मा किया जा सके तथा इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाकर समाजसेवी संस्थाएं काफी सराहनीय कार्य कर रही है।