विकास के नाम पर अत्याधिक दोहन से पर्यावरण पर संकट : डाॅ. पवन
भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)
पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर मेंं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार एवं हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने शिरकत की तथा पौधारोपण कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने कहा कि मनुष्य ने विकास के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का इतना दोहन किया कि अब पर्यावरण संकट में है। ऐसे में मानव प्रजाति को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी देशों को अपनी उन प्राचीन पंरपराओं की और लौटाना होगा, जो पृथ्वी की स्तुति ही नहीं, बल्कि रक्षा भी करती थी। उधर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, दिव्य भवन, रूद्र कॉलोनी में मनन चिंतन शिविर के दौरान रजनी दीदी ने कहा कि आज हमारी हर जगह और अधिक पाने की कभी न पूरी होने वाली भूख के चलते पृथ्वी मां का शोषण कर रहे हैं।