जहां चुनौतियां होती हैं, वहीं होता है उद्यमिता का जन्म : प्रो. बिश्नोई
हिसार, 1 जुलाई (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) द्वारा विश्व स्तर पर प्रशंसित वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को एक सप्ताह तक चलने वाले संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत एक भव्य समारोह के साथ हुई, जिसमें उत्तर भारत के विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के 50 से अधिक संकाय प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मौजूद रहे, जिन्होंने देश के उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने इस पहल की दूरदर्शी दृष्टि और संकाय क्षमता निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण की सराहना की। प्रो. बिश्नोई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे संकाय को समकालीन शिक्षण उपकरणों से लैस करने में सहायक होते हैं, जिससे वे विद्यार्थियों में रचनात्मकता, जोखिम उठाने और नवाचार को बढ़ावा देने में सक्षम होते हैं। प्रो. बिश्रोई ने कहा कि जहां चुनौतियां होती हैं, वहीं उद्यमिता का जन्म होता है। उद्यमिता केवल मुनाफा कमाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज के सामने खड़ी समस्याओं को नवाचार और दूरदृष्टि के साथ सुलझाने का एक माध्यम है। सच्चा उद्यमी वही है जो समस्या में अवसर देखता है और अपने विचारों से समाज के लिए मूल्य उत्पन्न करता है। वाधवानी समूह के प्रतिनिधि प्रो. गोपा कुमार ने बताया कि एफडीपी वाधवानी फाउंडेशन के वैश्विक शिक्षण मंच के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जो संकाय सदस्यों के लिए एक अनुकूलित, इंटरैक्टिव और इमर्सिव सीखने का अनुभव प्रदान करता है।