गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ 15 स्थानों का दौरा किया तथा जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के दौरान कार्य को और अधिक तेज गति से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने जीएमडीए, एचएसआईआईडीसी तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई समय पर पूरी की जाए और जल निकासी के सभी सिस्टम सक्रिय रखे जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ हर वर्ष जलभराव की स्थिति बनती है, और वहां विशेष प्रबंध करें। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर भी काम करने की हिदायत दी। स्थानीय लोगों ने भी उनके दौरे की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस बार स्थिति बेहतर रहेगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने शुक्रवार को कादीपुर स्थित नगर निगम गुरुग्राम की नर्सरी का अवलोकन किया तथा वहां पर रुद्राक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इसका एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना समय की मांग है। यदि हम आज प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव व कैप्टन मनीष लोहान, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार एवं डा. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, जीएमडीए के अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार, कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह सहित पुलिस विभाग, जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व एचएसआईआईडीसी के अधिकारीगण उपस्थित थे।