ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कलानौर में रोहतक-भिवानी रोड सहित कई स्थानों से हटेगा अतिक्रमण

रोहतक, 18 अप्रैल (हप्र) विकास कार्यों को लेकर कलानौर नगर पालिका चेयरमैन निर्मला देवी की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडे सर्वसम्मति से पास किए गए। चेयरपर्सन निर्मला देवी ने बताया कि सदन में एफसीसी यानी फाइनेंस...
रोहतक जिले की कलानौर नगरपालिका की बैठक में शुक्रवार को मौजूद प्रधान व पार्षद। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 18 अप्रैल (हप्र)

विकास कार्यों को लेकर कलानौर नगर पालिका चेयरमैन निर्मला देवी की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडे सर्वसम्मति से पास किए गए। चेयरपर्सन निर्मला देवी ने बताया कि सदन में एफसीसी यानी फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी के दो सदस्य नियुक्त करने का प्रस्ताव पास हुआ। बेसहारा पशुओं को पकड़ने और कुत्तों की नसबंदी के लिए ई-निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधान, पार्षदों व नगरपालिका कलानौर का साइन बोर्ड लगवाने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा प्रधान के कमरे का सौंदर्यकरण और फर्नीचर लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। मुख्य रोहतक-भिवानी रोड सहित अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। सभी नालों की सफाई के टेंडर को मंजूरी दी गई। नगरपालिका क्षेत्र में वाल पेंटिंग करवाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय प्रयोग के लिए तीन कंप्यूटर, प्रिंटर सेट और टेबल खरीदने की स्वीकृति दी गई। फॉगिंग के लिए एक फॉगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक में नपा सचिव विनय, एमई पंकज गर्ग, जेई देव आशिष, पार्षद सन्नी, सत्यवान, कमलेश, मोनिका, सन्नी मिगलानी, मंजीत सिंह, प्रियंका पुनियानी, कांता देवी, अमित कुमार, रणबीर, काजल, प्रवीण कुमारी, हरप्रीत सिंह, मानिया, राजकुमार फौजी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण

नपा द्वारा अतिक्रमण हटाने का दिया गया अल्टीमेटम शुक्रवार को समाप्त हो गया। अधिकांश दुकानदारों ने पीले पंजे के डर से अपनी दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को अपने स्तर पर हटा लिया। उन्होंने चबूतरों को तोड़ने सहित शेड भी हटा लिए। पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों के पीछे ही सामान रखा गया। पार्षद मंजीत, बंटी, प्रत्युल, संजय पुनियानी, हरप्रीत सिंह ने बताया कि अधिकांश दुकानदारों ने नपा की कार्रवाई से पहले ही किया गया अतिक्रमण हटा लिया। अब बाजार खुला खुला दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने आगे से अतिक्रमण न करने की बात भी कही है।

Advertisement
Tags :
अतिक्रमण_हटाओई_निविदाकलानौर_अतिक्रमणकलानौर_नगर_पालिकाकुत्तों_की_नसबंदीनगर_पालिका_बैठकबेसहारा_पशुरोहतक_समाचारविकास_कार्यहरियाणा_समाचार