मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी में ढाई फीट तक का अतिक्रमण होगा मान्य, बैठक में मिली मंजूरी

शहर में अतिक्रमण, सफाई व बेसहारा पशुओं के मुद्दों को लेकर विधायक विनोद भयाना, डीएमसी नीरज कुमार ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों, नगर परिषद व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। दो घंटे चली इस बैठक में शहर में अतिक्रमण को...
Advertisement

शहर में अतिक्रमण, सफाई व बेसहारा पशुओं के मुद्दों को लेकर विधायक विनोद भयाना, डीएमसी नीरज कुमार ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों, नगर परिषद व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। दो घंटे चली इस बैठक में शहर में अतिक्रमण को लेकर दुकानों के शटर से आगे ढाई फीट तक सामान रखने की अनुमति दी गयी।

वहीं सफाई व्यवस्था में खामियों को लेकर ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई व व्यवस्था को एक सप्ताह में सुधारने के लिए कहा। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के मामले में अवैध बाड़ा संचालकों पर कार्रवाई करवाने को लेकर योजना बनाई। मीटिंग में डीएमसी नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही एसडीएम राजेश खोथ व संबंधित अधिकारियों और व्यापार संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा हुई जिसमें व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया कि वह भी खुद अतिक्रमण से परेशान हैं व इसका स्थाई समाधान चाहते हैं। इस दौरान विधायक ने अतिक्रमण को लेकर कहा कि पूरे शहर में एक

Advertisement

ही नियम रहेगा। केवल शटर से आगे ढाई फीट तक सामान रखने की अनुमति रहेगी।

विधायक ने साफ कहा कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है। इस दौरान डीएमसी नीरज कुमार ने ठेकेदार को सख्त लहजे में कहा कि वह सफाई व्यवस्था सुधार लें, अन्यथा फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद वह पूरे हरियाणा में कहीं भी टेंडर नहीं ले सकेंगे।

वहीं विधायक विनोद भयाना ने कहा कि डीएमसी के आने पर पूरा शहर साफ कर दिया, अन्यथा पूरे शहर में कचरे के ढेर लगे रहते थे। इस दौरान विधायक के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भुटानी ने सफाई मामले में शहर की मैपिंग तैयार करने की सलाह दी। इसमें शहर को नौ जोन में बांट कर हर जोन पर एक-एक सुपरवाइजर लगाने की सलाह दी। डीएमसी नीरज कुमार ने कहा कि मैपिंग से कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों के बारे में पुख्ता जानकारी होगी। वहीं बेसहारा पशुओं को लेकर की गई चर्चा में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ़ सुरेश चौहान ने बताया कि अब तक 1419 बेसहारा पशु पकड़ कर गोशाला में छोड़े जा चुके हैं। इन सभी पशुओं की राजकीय पशु चिकित्सालय से टैगिंग भी करवाई गई है। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि जल्द अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरु होगी।

विधायक ने निर्देश दिए कि एसडीएम राजेश खोथ की अध्यक्षता में संबंधित विभागों व प्रमुख समाजसेवियों की कमेटी बनाकर बेसहारा पशुओं की समस्या के निदान पर कार्रवाई शुरू की जाएं।

इस दौरान चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी, नगर परिषद के एक्सईएन विक्की, सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल, नगर परिषद उपप्रधान अनिल बंसल प्रताप बाजार एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया व अन्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement