प्रतिभाओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें : पवन
संगीत की कोई भाषा नहीं होती, यह भावनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा साधन है। यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कव्वाली नाइट शाम ए खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कव्वाली नाइट का यह कार्यक्रम रामफल ब्रदर्स, रेडलीफ सिनेमा तथा वैश्य महाविद्यालय भिवानी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रंगवीथिका संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। कव्वाली नाइट में वैश्य महाविद्यालय के छात्र एवं उभरते संगीत सितारे साहिल बादल ने अपने दल के साथ मनमोहक कव्वाली प्रस्तुत की। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि संगीत मानव जीवन का अभिन्न अंग है जो हमारी संस्कृति को व्यक्त करता है। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय हर विद्यार्थी की प्रतिभा को सही मंच प्रदान करने का कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. पवन बुवानीवाला ने उदयीमान कलाकार साहिल बादल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संपूर्ण समाज को इस तरह की प्रतिभाओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करते हुए डॉ. हरिकेश पंघाल ने कहा कि महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रंगवीथिका अनेकों प्रतिभाओं को सही दिशा प्रदान कर रहा है।
महाविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर धीरज त्रिखा और सेल्फ फाइनेंस की डायरेक्टर डॉ. प्रोमिला सुहाग ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार, नवीन कुमार और आदित्य सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम कव्वाली जैसी जटिल विधा से आम जन मानस का परिचय करवाने और साहिल बादल जैसे उभरते कलाकार को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।