कर्मचारी 6 को करेंगे मंत्री निवास पर प्रदर्शन
सर्व कम्रचारी संघ द्वारा 6 सितंबर को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के निवास स्थान पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों के सिलसिलें में आज यूनियन की राज्यस्तरीय बैठक का यहां आयोजन किया गया, जिसमेें मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य प्रधान गंगाराम मौण पहुंचे। संचालन राज्य महासचिव जरनैल सिंह ने किया। बैठक में राज्य प्रधान गंगाराम मौण ने कहा कि सरकार की रेशनेलाइजेशन नीति कर्मचारी व युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, क्योंकि इससे प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ेगी तथा बेरोजगारी बढ़ने से युवा अपराध की तरफ अग्रसर होगा। इसीलिए यूनियन सरकार की इस नीति का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के मानदंडों के अनुसार विभाग में 19 हजार 682 स्वीकृत पद हैं, लेकिन सरकार ने रेशनलाइजेशन के बहाने इन पदों को घटाकर 12 हजार 284 करने की सिफारिश की है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर यूनियन 6 सितंबर को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी स्थित आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगी।