मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विधायक सुनील सांगवान को ज्ञापन सौंपा
चरखी दादरी, 13 जून (हप्र)
हरियाणा गवर्मेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान जयप्रकाश पुनिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दादरी विधायक सुनील सांगवान को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कर्मचारियों को सरकार के माध्यम से मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया। यूनियन के जिला प्रधान जयप्रकाश पुनिया द्वारा विधायक सुनील सांगवान को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम, टर्म, अपवंटी, दैनिक भोगी, पंचायत के अधीन व अन्य सोर्स कर्मचारियों को 2024 अधिनियम के तहत पक्की नौकरी देने, कर्मचारियों को 2020, से 2023 तक की एलटीसी देने, केन्द्र के समान सभी वेतन व भत्ते लागू करने, बकाया एचआरए का भुगतान करने सहित ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर 30 लाख रुपए मुआवजा देने की सहित 24 सूत्रीय मांग की गई। इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र सांगवान, केंद्रीय कमेटी सदस्य चांदराम, नित्यानंद फौजी, सुरेंद्र सागवान, कर्मवीर सांगवान, सुमित कादयान, पुरुषोत्तम शर्मा, रामफल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।