सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मियों, अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर स्थानीय रेडक्रॉस भवन के सामने शुक्रवार को सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक घंटे के लिए रोष प्रदर्शन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सभी सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर यूनाइटेड इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी उदय सिंह ने कहा कि सरकारी बीमा कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अगस्त-2022 से लंबित वेतन बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर वे बार-बार वित्त मंत्रालय को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिसके चलते सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों को मामूली वेतन पर ही संतोष करना पड़ रहा है, जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक परेशानियां बढ़ती जा रही हैं तथा वे मानसिक तनाव में जीवन जीने को मजबूर हैं।