सभी वर्गों को संगठन में जोड़े जाने पर देना होगा जोर : कमल दिवान
शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि जिले के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर एक टीम तैयार की जाएगी। टीम के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जोड़ेंगे और सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाएगा।
बुधवार को जिला कांग्रेस भवन में शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान और ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया की संयुक्त अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट, कार्यालय प्रभारी प्रेमनारायण गुप्ता, सेवादल जिलाध्यक्ष ईसाक मदार, महिला सेवादल अध्यक्ष कृष्णा बुमरा, एससी जिलाध्यक्ष दयानंद वाल्मीकि, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खासा व पूनम दहिया, लीगल विभाग अध्यक्ष इंद्रजीत खोखर, राजेश, रिटायर्ड कर्मचारी सेल से रितुराज व कृष्ण हुड्डा, सोशल मीडिया विभाग से प्रो. बंशी कुंडू, सरदार इंद्रपाल, नीलम बाल्याण समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।