आंधी से खेत में गिरा बिजली का टावर
भिवानी, 13 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि सरकार निजी कंपनियों से साठ-गांठ कर किसानों की जिंदगी को दांव पर लगाते हुए खेतों में बिजली के टावर लगवा रही है। भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि बीती रात आई तेज आंधी में गांव निमड़ीवाली में एक बिजली का टावर गिर गया। जिस वक्त वह टावर गिरा एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। एक पेड़ में तार उलझने से किसान बाल-बाल बचा। खेत के पास बने कमरे में उक्त किसान का भाई व भतीजा सोए हुए थे। ऐसे में यदि वह टावर वहां गिरता तो भयानक हादसा हो सकता था। मंगलवार को गांव निमड़ीवाली के किसानों ने एक बार फिर से खेतों में लगाए जा रहे बिजली के टावरों के विरोध में रोष जताया। उन्होंने कहा कि दिसंबर-2023 में भी ग्रामीणों व जिला प्रशासन के मध्य इन लाइनों को लेकर टकराव हुआ था, जिसके बाद किसान संगठन गांव के समर्थन में आए तथा प्रशासन व कमेटी के मध्य फैसला गांव के लिए हुआ, अब सरकार उससे भी मुकर रही है। जिसके बाद दोबारा टकराव की स्थिति बनने की आशंका है।
बिजली टावर गिरने से गांव में बिजली व्यवस्था भी बाधित रही, जिसे दुरुस्त करवाने के लिए मंगलवार को विभाग के एसई पुष्पेंद्र, एक्सईन दयानंद रोहिल्ला अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों सहयोग की अपील की। जिसके बाद क्षेत्रवासियों की बिजली की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने टेंपरेरी रूप से बिजली के पोल लगाने पर सहमति जताई।