बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 11 जुलाई (निस)राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद ने शुक्रवार को दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, मंडल-1 में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) सुरजीत को बल्लभगढ़ में 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी सेक्टर-61 बल्लभगढ़ स्थित वर्कशॉप में लगा बिजली मीटर जल गया था।
मीटर बदलवाने के लिए जब वह जेई सुरजीत से मिला तो उसने कुल 10,000 रुपये रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता पहले ही 5,000 रुपये दे चुका था, लेकिन आरोपी ने बाकी बचे 5000 रुपये भी मांगे। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता ब्यूरो की टीम ने बल्लभगढ़ स्थित बिजली निगम के कार्यालय में ही सुरजीत को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में धारा 7 पीसी एक्ट व 308 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।