चुनावी वादे अब हकीकत बन रहे : कुलदीप बिश्नोई
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के साथ गांव कैमरी में करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर कैमरी गौशाला को चेक वितरित...
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के साथ गांव कैमरी में करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर कैमरी गौशाला को चेक वितरित कर उन्होंने प्रदेश सरकार की गऊ संरक्षण नीतियों की सराहना की। बिश्नोई ने कहा कि रणधीर पनिहार ने केवल 9 माह में ईमानदारी और समर्पण से काम कर हलके के विकास को नयी दिशा दी है। चुनाव के समय जनता से किए गए वादे अब धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पूरे प्रदेश में संतुलित विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हर समस्या के समाधान और चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत रहेंगे।
Advertisement
Advertisement