श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 16 नवंबर को होगा मतदान
बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान एनके गोयल और चुनाव अधिकारी डॉ. यशपाल सिंगला ने बृजभूषण जैन और संजय मित्तल (सहायक लेखा शाखा, जीजेयू) को सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। वहीं, सत्यपाल अग्रवाल को सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार देते हुए प्रवक्ता बनाया गया।
दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और छह कार्यकारी सदस्यों के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है। प्रारंभिक मतदाता सूची 21 अक्तूबर को प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां 22 से 27 अक्तूबर तक दर्ज करवाई जा सकेंगी।
आपत्तियों का निपटारा 28 अक्तूबर को किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 30 अक्तूबर को जारी होगी। नामांकन प्रक्रिया 5 और 6 नवंबर को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक रामलीला भवन, नालबंद गली, सिटी थाना रोड पर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को की जाएगी, जबकि वापसी 8 नवंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक संभव होगी।
उसी दिन सायं 5 बजे चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। मतदान 16 नवंबर को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक देवी भवन की नई धर्मशाला में संपन्न होगा। उसके बाद तत्काल परिणाम घोषित होंगे।