मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 16 नवंबर को होगा मतदान

श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो गई है। शनिवार को रामलीला भवन स्थित कार्यालय में प्रशासक एनके गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटीज द्वारा नियुक्त...
हिसार में श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव के लिये बैठक करते चुनाव अधिकारी, प्रशासक व अन्य। -हप्र
Advertisement
श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो गई है। शनिवार को रामलीला भवन स्थित कार्यालय में प्रशासक एनके गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटीज द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी डॉ. यशपाल सिंगला (परीक्षा नियंत्रक, जीजेयू) भी उपस्थित रहे।

बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान एनके गोयल और चुनाव अधिकारी डॉ. यशपाल सिंगला ने बृजभूषण जैन और संजय मित्तल (सहायक लेखा शाखा, जीजेयू) को सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। वहीं, सत्यपाल अग्रवाल को सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार देते हुए प्रवक्ता बनाया गया।

Advertisement

दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और छह कार्यकारी सदस्यों के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है। प्रारंभिक मतदाता सूची 21 अक्तूबर को प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां 22 से 27 अक्तूबर तक दर्ज करवाई जा सकेंगी।

आपत्तियों का निपटारा 28 अक्तूबर को किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 30 अक्तूबर को जारी होगी। नामांकन प्रक्रिया 5 और 6 नवंबर को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक रामलीला भवन, नालबंद गली, सिटी थाना रोड पर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को की जाएगी, जबकि वापसी 8 नवंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक संभव होगी।

उसी दिन सायं 5 बजे चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। मतदान 16 नवंबर को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक देवी भवन की नई धर्मशाला में संपन्न होगा। उसके बाद तत्काल परिणाम घोषित होंगे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments