मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कनीना नगरपालिका कार्यालय में बैलेट पेपर से हुआ एफसीसी सदस्यों का चुनाव

नगरपालिका कार्यालय कनीना में सोमवार सुबह 11 बजे एफसीसी, फाइनेंस कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दो मनोनीत सहित 16 पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में नपा चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार ने एफसीसी...
कनीना में सोमवार को एफसीसी के चुनाव के बाद लड्डू बांटकर खुशी जताते नगर पार्षद। -निस
Advertisement

नगरपालिका कार्यालय कनीना में सोमवार सुबह 11 बजे एफसीसी, फाइनेंस कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दो मनोनीत सहित 16 पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में नपा चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार ने एफसीसी के चुनाव को लेकर चर्चा शुरू की। इस पर पार्षदों ने सहमति न बनने पर बैलेट पेपर से मतदान करवाने का निर्णय लिया। वीडियोग्राफी के बीच हुए इस चुनाव में चेयरपर्सन सहित कुल 15 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। पार्षदों में से एफसीसी के दो सदस्यों के मुकाबले 4 नामाकंन दाखिल किए गए। इनमें वार्ड तीन से उषा यादव, चार से रेखा कुमारी, 9 से नितेष गुप्ता व वार्ड-10 से योगेश कुमार शामिल थे। बैलेट पेपर से हुए मतदान में वार्ड तीन की उषा यादव व वार्ड-9 के पार्षद नितेष गुप्ता को 8-8 मत मिले वहीं वार्ड चार की पार्षद रेखा कुमारी व 10 के योगेश कुमार को 7-7 मत मिले। पार्षदों उषा देवी व नितेष गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया।

इस चुनाव का एजेंडा पार्षदों-मंजूदेवी, दीपक चैधरी, उषा यादव, रेखा कुमारी, राजकुमार, राकेश कुमार, राजेश देवी, पूजा, नितेष गुप्ता, योगेश कुमार, होशियार सिंह, सुमन देवी, सूबेसिंह, राजेंद्र सिंह लोढा, सवाई सिंह व नीलम देवी आदि को पहले भेजा जा चुका था।

Advertisement

Advertisement