नपा कनीना के उप-प्रधान पद के लिए चुनाव 20 को
कनीना 18 जून (निस)बीते मार्च में सम्पन्न हुए कनीना नपा चुनाव के बाद उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए तीसरी बार 20 जून की तिथि निर्धारित की गई है। 14 वार्डों वाली इस नपा में उप प्रधान पद के लिए इससे पूर्व भी दो प्रयास किए जा चुके हैं। इसमें एक गुट से प्रधान डाॅ. रिंपी लोढा सहित 7 मेंबर उपस्थित रहे थे जबकि दूसरे गुट के 8 मेंबर चुनाव की रणनीति बनाते हुए बैठक से दूरी बनाए हुए थे।
तीसरे प्रयास में जोड़तोड़ होने की उम्मीद के साथ चुनाव होने की संभावना है। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को 25 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी।
इस दौरान कोई निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ लेने से चूक गया तो उन्हें 20 जून को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 जून को दोपहर 1 बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 से 2-30 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे तथा 2-30 बजे से 2-40 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
दोपहर 2-40 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद 3 बजे यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।