गोरखधाम एक्सप्रेस में बुजुर्ग दंपत्ति से चोरी, शातिर चोर ले गए सोना-चांदी और नकदी
गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी बुजुर्ग दंपत्ति सत्यानंद मिश्र और उनकी पत्नी के साथ चोरी की वारदात हुई। दंपत्ति को चोरी का पता घर पहुंचने के बाद चला। उन्होंने तुरंत रोहतक जीआरपी थाना पुलिस...
Advertisement
गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी बुजुर्ग दंपत्ति सत्यानंद मिश्र और उनकी पत्नी के साथ चोरी की वारदात हुई। दंपत्ति को चोरी का पता घर पहुंचने के बाद चला। उन्होंने तुरंत रोहतक जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी अनुसार, लखनऊ से रोहतक जा रहे दंपत्ति के कोच में 3 अज्ञात व्यक्ति चढ़े और उनकी सीट के पास बैठ गए।
इसी दौरान एक व्यक्ति ने पानी गिराने का बहाना करते हुए बैग को ऊपर रखने को कहा। इसी मौके का फायदा उठाकर ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति ने दंपत्ति के बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में 3 तोले सोने की चैन, दो जोड़े चांदी की पायल और 25 हजार रुपए नकद रखे थे।सत्यानंद मिश्र ने पुलिस से अपील की है कि चोरी गए सामान की तलाश की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Advertisement
घटना की सूचना मिलने के बाद रोहतक जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर बहादुरगढ़ जीआरपी थाना को मामले की जानकारी दी। बहादुरगढ़ जीआरपी ने तुरंत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रबंधक निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें पकड़ा जाएगा।
Advertisement