कबड्डी खिलाड़ियों को कैश अवाॅर्ड व सरकारी नौकरी दिलाने का होगा प्रयास : सैनी
एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष को सम्मानित किया
एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब सैनी ने कहा कि हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ियों को कैश अवाॅर्ड, सरकारी नौकरियां दिलाने के अलावा अन्य प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ताकि हरियाणा के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़े और देश-विदेश में नाम रोशन कर सकें।
फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब सैनी ने बुधवार को दादरी में एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान संबोधित किया। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल की अगुवाई में गुलाब सैनी को सम्मानित किया गया।
गुलाब सैनी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में हरियाणा सरकार, हरियाणा ओलंपिक संघ एवं कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया से निरंतर संवाद बनाए रखेंगे, कबड्डी के खिलाड़ियों को उचित मान-सम्मान मिल सके। इस अवसर पर नसीब सिंह, राजेश नरवाल, सुरेन्द्र चहल, वीरेंद्र फोगाट, अजय नरवाल, अजित फोगाट, शीला डीपीई इत्यादि मौजूद रहे।