सोनीपत में पानी निकासी को दुरुस्त करने की कवायद
सोनीपत, 29 जून (हप्र)
शहर के बीचों-बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर-6 में पानी की निकासी में रुकावट को दूर करने के लिए विशेषकर पुलों के आसपास गाद निकालने का काम शुरू किया गया है। यह काम पूरा होने के बाद उम्मीद है कि बारिश के दिनों में पानी की निकासी सुचारू रहेगी। मेयर राजीव जैन ने बताया कि बारिश के दिनों में अकसर ड्रेन के पुलों के नीचे कूड़ा कर्कट इकट्ठा हो जाता है, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाती है। इसलिए नगर निगम क्षेत्र में ड्रेन नंबर-6 के सभी पुलों के आसपास सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर-6 को ढ़कने का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और पुलों को जोड़ने के लिए 9 करोड़ की लागत से होने वाले कामों की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही बताया कि कि ड्रेन के साथ चावला कॉलोनी समेत अनेक कॉलोनियों के पानी की निकासी के लिए लाइन डालने के बाद से बंद पड़े प्वाइंट को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। मेयर राजीव जैन ने बताया कि नगर निगम ने विज्ञापनों से आय बढ़ाने की कवायद के चलते विज्ञापन की नयी साइटों की नीलामी से होने वाली 74 लाख सालाना आय बढ़कर करीब 3.25 करोड़ हो जाएगी। निगम ने विज्ञापन के लिए 39 साइट निर्धारित कर रखी थी जिसमें से केवल 15 साइट ही बिकती थी। इस बार निगम द्वारा 58 नयी साइट निर्धारित की गई हैं और उसमें से 48 साइट नीलामी में बिक गई है जिनसे 2.49 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय मिलेगी।