शिक्षा ही प्रगति का आधार : जेपी दलाल
प्रदेश के पूर्व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि शिक्षा ही प्रगति का आधार है। इसलिए युवाओं को बड़ा टारगेट लेकर मेहनत करनी चाहिए ताकि वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के साथ न केवल स्वयं बल्कि अपने क्षेत्र और देश का भी नाम रोशन कर सकें।
पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को सिवानी के सेठ मेघराज जिंदल स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय की रजत जयंती वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस देश की बेटियां शिक्षित होंगी उस देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। इसलिए सरकार बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतर खेल नीति के परिणाम स्वरूप ही सैकड़ों खिलाड़ियों को सरकार के बड़े पदों पर नियुक्ति दी गई हैं और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने सिवानी के कॉलेज में सुविधा की कोई कमीं नहीं रहने दी है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दूरदराज से आने वाली लड़कियों के लिए स्कूटी वितरित की गई। महाविद्यालय में यूजी और पीजी के नए-नए अनेक कोर्स शुरू किए गए।