राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया
जींद, 22 अप्रैल (हप्र)
राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल में पहला कदम फाउंडेशन व शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ ने की। इस मौके पर राजेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रकृति से ही हमारा जीवन है। जीवन के लिए प्रकृति को संभालना जरूरी है। प्रकृति को संतुलित रखने के लिए हमें पौधे लगाने चाहिएं। पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है। पर्यावरण संरक्षण से ही आने वाली पीढ़ी को कुछ संसाधन दे पाएंगे। इसके लिए प्लास्टिक के थैले छोडक़र कपड़े के थैले प्रयोग करने चाहिएं।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को धरती के प्रति अपने कर्तव्य निभाने, पौधारोपण करने, पर्यावरण स्वच्छ रखने का आह्वान किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों को जागरूक किया। नाटिका में बच्चों ने पेड़ों की कटाई, प्रदूषण, पॉलीथिन ,प्लास्टिक के कुप्रभाव का प्रदर्शन कर मानव को यथासंभव उपाय अपनाने का संदेश दिया। भाषण के माध्यम से बच्चों ने अंधाधुंध विकास, प्राकृतिक संसाधनों के लगातार दोहन, जलवायु परिवर्तन,विश्व भर में घट रही प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अपने विचार रखे। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव गौरव ने सद्भाव, सामाजिकता,संस्कारों व चरित्र निर्माण से वसुधा कल्याण का आह्वान किया। अमनदीप ने विद्यार्थियों व गणमान्य उपस्थित लोगों को पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करने, प्लास्टिक के स्थान पर लकड़ी व धातु का सामान प्रयोग में लाने, प्रतिवर्ष पौधारोपण करने व पर्यावरण हित में किए जाने वाले छोटे-छोटे आवश्यक कार्यों की जानकारी दी।
