मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के कई इलाकों में जलभराव के कारण ‘जल कर्फ्यू’ की स्थिति बनी

डीसीआरयूएसटी की लाइब्रेरी में तीन फीट पानी भरा
Advertisement

सोमवार को हुई वर्षा ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर के कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को ‘जल कर्फ्यू’ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। ककरोई चौक, शनि मंदिर और सेक्टर-14 समेत कई जगहों पर सडक़ों पर एक से दो फुट तक पानी भर गया। जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ। एटलस रोड पर डबल स्टोरी के पास सीवर लाइन दबाने के दौरान खोदे गए गड्ढे में यात्रियों से भरी बस फंस गई, जिसके चलते वाहन चालकों को करीब डेढ़ घंटे तक जाम से जूझना पड़ा।

मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी की लाइब्रेरी के बेसमेंट में करीब तीन फुट तक पानी भर गया। वहीं, मुरथल अड्डा के पास सीवर लाइन जाम होने की वजह से सड़क पर जलभराव हो गया। जहां वाहन भी फंस गए। मेयर राजीव जैन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद सीवर लाइन साफ कर निकासी दुरुस्त की गई।

Advertisement

शहर में जलभराव की सबसे बड़ी वजह बदहाल निकासी व्यवस्था है। शहर में 32 प्रमुख नाले हैं जिनकी लंबाई 51 किलोमीटर है, लेकिन ये ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, 37 किलोमीटर का ड्रेनेज सिस्टम भी वर्ष के पानी को निकालने में विफल साबित हो रहा है। हाल में सेक्टर-15 में डाली की स्टार्म वाटर लाइन भी वर्षा नहीं झेल पा रही है। इसके चलते सेक्टर भी जलभराव हो रहा है।

पॉश सेक्टर भी बेहाल

वर्षा के कारण शहर की कॉलोनियों से लेकर सेक्टरों तक में पानी भर रहा है। कॉलोनी और बाहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पॉश इलाके माने जाने वाले सेक्टरों तक में निकासी की व्यवस्था बदहाल है। सेक्टर-15 में डाली गई स्टार्म वाटर लाइन भी वर्षा का दबाव नहीं झेल पा रही है। यहां भी पानी निकासी में घंटों लग रहे हैं। शहर के ज्ञान नगर में वर्षा के बाद कई-कई दिन तक पानी भरा रहता है। ऐसे ही हाल शहर के ओल्ड डीसी रोड के आसपास की कॉलोनियों में है।

मेयर राजीव जैन संभाला मोर्चा

जलभराव की समस्या को देखते हुए मेयर राजीव जैन ने रविवार रात को खुद मोर्चा संभाला। मुरथल अड्डा पर नाले का पाइप जाम होने की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर टीम से पाइप बदलवाया। वहीं, पुराने बाजार से मुरथल रोड के नाले को जोडऩे वाले पाइप में मिट्टी फंसने से यह जाम हो गया था, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी। सोमवार सुबह मेयर ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को नाले के मुंह पर लोहे की जाली लगाने और मैनहोल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

Advertisement