दो दिन से हो रही बरसात से खेतों में जमा होने लगा पानी, फसल खराब होने का अंदेशा
झज्जर, 10 जुलाई (हप्र)
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गांव सफीपुर के ग्रामीण बृहस्पतिवार को खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्था की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरसात के दिनों में खेतों में जलभराव हो जाता है जिससे सारी फसलें बर्बाद हो जाती है।
डीसी रविंद्र स्वप्निल पाटिल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि पानी निकासी का समाधान दो दिन में कर दिया जाएगा। वहीं, गांव के सरपंच संदीप ने बताया कि गांव में फसल बर्बाद हो रही हैं।
पानी निकासी के लिए गांव के पास से कोई भी नहर नहीं गुजरती। इसके चलते दूसरे गांव से गुजरने वाली नहर में खेतों का पानी डालने के लिए साल पहले करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन पानी की निकासी के लिये आज भी ग्रामीण सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
वहीं उन्होंने बताया नहर की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण पानी लिफ्टिंग के लिए नहर के पास पंप हाउस बनाने की बात कहकर नहर के किनारे से पाइप को काट दिया गया। आज तक वहां पर लिफ्टिंग पंप का कार्य पूरा नहीं किया गया है। सरपंच संदीप ने बताया कि ठेकेदार ने पिछले साल ही नहर के पास पंप हाउस बनाने के लिए 14 लाख रुपये टेंडर होने के बाद काम को अधूरा छोड़ा हुआ है।
वहीं, उन्होंने बताया कि नहर के बांध की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण कई बार पीछे से पाईप लीक हो जाती थी जिसके कारण पंप हाउस बनाने के लिए मोटर को हटाया गया लेकिन टेंडर पास होने के एक साल बाद भी वहां पर मोटर और पंप नहीं लगाया गया है।