बिजली कट से अस्पताल ही बना पेशेंट, नहीं बनी पर्ची, मरीज रहे परेशान
चरखी दादरी, 24 मई (हप्र)
स्थानीय सिविल अस्पताल में हॉट लाइन, सोलर सिस्टम व जेनरेटर होने के बावजूद बार-बार बिजली कट लगने से अस्पताल खुद ‘पेशेंट’ बन गया है। गर्मी में घंटों लाइनों में लगने के बावजूद मरीजों को ओपीडी पर्ची नहीं मिल रही है। कभी सर्वर डाउन तो कभी बिजली नहीं होने का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
हालात ऐसे हैं कि गर्मी में इंतजार के दौरान मरीज चक्कर खाकर गिर रहे हैं। शनिवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों को पहले बिजली नहीं होने व बाद में पर्ची बनवाने के लिए सर्वर नहीं चलने के कारण घंटों लाइन में लगना पड़ा। अस्पताल पहुंचे सुमेर सिंह, धमेंद्र, भरत आदि ने कहा कि वे इलाज करवाने के लिए सुबह सिविल अस्पताल आए थे। पहले जहां करीब तीन घंटे का बिजली कट लगने के कारण पर्ची नहीं कट पाई वहीं बाद में सर्वर नहीं चलने के कारण इंतजार करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को उठानी पड़ रही है। वहीं सीएमओ डा. जितेंद्र ने बताया कि इंटरनेट धीमा होने के कारण सर्वर नहीं चल रहा था। सभी व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं।