मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी बारिश व ड्रेन टूटने से कई गांवों में फसलें तबाह

कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने रविवार को अपनी टीम के साथ गंगवा, लाडवा, कैमरी सहित पूरे जिले का दौरा कर किसानों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों की व्यथा को सुना व उनका हाल-चाल जाना।...
Advertisement

कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने रविवार को अपनी टीम के साथ गंगवा, लाडवा, कैमरी सहित पूरे जिले का दौरा कर किसानों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों की व्यथा को सुना व उनका हाल-चाल जाना। किसानों ने बताया कि ड्रेन टूटने से उनकी फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। बहबलपुरिया ने कहा कि खेतों में कई-कई फिट पानी खड़ा है और फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। न केवल गंगवा, लाडवा व कैमरी क्षेत्र में बल्कि आदमपुर, नारनौंद, उकलाना, हांसी सहित पूरे हिसार जिले के यही हालात हैं। गांवों में पानी भरा हुआ है और ग्रामीण भारी परेशानी से गुजर रहे हैं। भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा सरकार की बदइंतजामी और लापरवाही का नतीजा है। यदि समय रहते ड्रेन के किनारों को मजबूत करने और बारिश से निपटने के इंतजाम किए जाते तो हालात इतने खराब नहीं होते। अब भी भाजपा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बहबलपुरिया ने मांग की कि भाजपा सरकार पीडि़त किसानों को प्रति एकड़ कम से कम एक लाख रुपये का मुआवजा तुरंत घोषित करे। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य राजेश संदलाना, माटीकला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह गंगवा, युवा नेता सुरेश पंघाल आदि मौजूद थे।

महम में जल निकासी कार्य का डीसी ने किया निरीक्षण

Advertisement

रोहतक (हप्र) : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महम उपमंडल के गांव सीसर खास, भैणी महाराजपुर, बहल्बा व बेड़वा का दौरा कर बरसाती जल निकासी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों से पानी की निकासी की स्थिति देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पंप सेट व पाइप तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि प्रशासन के संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि बरसाती जल निकासी व बाढ़ बचाव कार्यों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है। सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जो सातों दिन 24 घंटे क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि ड्रेन नंबर-8 की विशेष निगरानी की जा रही है। रोहतक लघु सचिवालय (कमरा नंबर-102) से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित है, जिसका दूरभाष 01262-230401, 01262-244151 है। महम लघु सचिवालय का नंबर 01257-233148 और सांपला एसडीएम कार्यालय का नंबर 01262-263046 है। वहीं, सचिन गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जलभराव और बाढ़ प्रबंधन को लेकर संवेदनशील बिंदुओं की लगातार निगरानी करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में तैनात रहेंगे।

Advertisement
Show comments