लगातार बढ़ती महंगाई से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे : बिमला घनघस
मांगों को लेकर जनवादी महिला ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आह्वान पर जिले का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को खुले दरबार में पहुंचा और जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान बिमला घनघस, जिला सचिव अनुराधा, कमेटी सदस्य गंगा देवी, मूर्ति, केला और रेनू शर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
इस मौके पर जिला प्रधान बिमला घनघस ने कहा कि दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहार हर परिवार के लिए खुशी लेकर आते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के लिए यह समय भारी महंगाई के कारण कठिनाई भरा हो गया है। एक ओर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, तो दूसरी ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लगातार सीमित किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में लाखों गरीब परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए हैं, जबकि इनमें अधिकतर बेहद जरूरतमंद हैं। फैमिली आईडी में गड़बड़ियों की वजह से परिवारों की आमदनी गलत दिखाई जा रही है और ऐसी-ऐसी संपत्तियां जोड़ दी गई हैं, जो उनके पास हैं ही नहीं। बार-बार चक्कर काटने के बावजूद आईडी सही नहीं हो रही।
महिला नेताओं ने कहा कि राशन डिपो पर मिलने वाली वस्तुओं की संख्या, मात्रा और गुणवत्ता तीनों में कटौती हो चुकी है। अब केवल अनाज, तेल और चीनी दी जा रही है। वह भी खराब गुणवत्ता की चीनी गीली मिलती है और सरसों तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।