Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लगातार बढ़ती महंगाई से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे : बिमला घनघस

मांगों को लेकर जनवादी महिला ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आह्वान पर जिले का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को खुले दरबार में पहुंचा और जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में अधिकारी को ज्ञापन सौंपने जातीं समिति की सदस्य। -हप्र
Advertisement

मांगों को लेकर जनवादी महिला ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आह्वान पर जिले का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को खुले दरबार में पहुंचा और जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान बिमला घनघस, जिला सचिव अनुराधा, कमेटी सदस्य गंगा देवी, मूर्ति, केला और रेनू शर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

इस मौके पर जिला प्रधान बिमला घनघस ने कहा कि दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहार हर परिवार के लिए खुशी लेकर आते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के लिए यह समय भारी महंगाई के कारण कठिनाई भरा हो गया है। एक ओर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, तो दूसरी ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लगातार सीमित किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में लाखों गरीब परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए हैं, जबकि इनमें अधिकतर बेहद जरूरतमंद हैं। फैमिली आईडी में गड़बड़ियों की वजह से परिवारों की आमदनी गलत दिखाई जा रही है और ऐसी-ऐसी संपत्तियां जोड़ दी गई हैं, जो उनके पास हैं ही नहीं। बार-बार चक्कर काटने के बावजूद आईडी सही नहीं हो रही।

महिला नेताओं ने कहा कि राशन डिपो पर मिलने वाली वस्तुओं की संख्या, मात्रा और गुणवत्ता तीनों में कटौती हो चुकी है। अब केवल अनाज, तेल और चीनी दी जा रही है। वह भी खराब गुणवत्ता की चीनी गीली मिलती है और सरसों तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

Advertisement
×