ट्रांसफार्मर में खराबी आने से राजपुरा में कई घरों के बिजली उपकरण जले
नारनौंद ,26 अगस्त (निस)
राजपुरा में बिजली ट्रांसफार्मर में खराबी आने से घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दर्जनों घरों में बिजली के उपकरण भी जल गए। ग्रामीण बिजली निगम के जेई और दूसरे कर्मचारियों के पास फोन करते रहे लेकिन देर रात तक कोई समाधान नहीं हुआ। राजपुरा के नरेश, संदीप, ज्ञानी, जगदीश, मंदीप, प्रदीप, मनजीत, उमेद सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ जोधा व सुखबीर ने बताया कि गांव में फिरनी पर गोरा के मकान के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और उनके घरों में बिजली सप्लाई इसी ट्रांसफार्मर से हो रही है। पिछले काफी दिनों से बिजली का न्यूट्रल फेस टूट कर दूसरे फेस से टकरा जाता है। जिस वजह से उनके घरों में बिजली के उपकरण जल रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार रात को करीब 8 बजे ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल फेस टूट गया और उनके घरों में लगे सबमर्सिबल की मोटर, कूलर पंखे समेत दूसरे उपकरण खराब हो गए। जब उन्होंने बिजली निगम के कर्मचारियों के पास फोन मिलाया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब भी रात को बिजली सप्लाई में दिक्कत आती है तो कोई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिलता। इस संबंध में बिजली निगम के जेई मुकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की कमी की वजह से रात के समय किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई। अगर कहीं खराबी आती है तो दिन में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को भेज कर उसे ठीक करवाई जाती है, लेकिन बारिश का मौसम होने से मेन लाइन ब्रेकडाउन थी और कर्मचारी उसे ठीक करने गए हुए थे। रात करीब 11:30 लाइट ठीक हुई और उसके बाद कर्मचारियों ने गांव में जाकर बिजली लाइन को ठीक कर दिया।