मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध वसूली प्रकरण डीएसपी का रीडर कोर्ट में पेश

गांव ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय प्रेम विवाह प्रकरण में दर्ज मुकदमे में एससी एसटी एक्ट हटाने के लिए की गई कथित वसूली की ऑडियो की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को अदालत...
Advertisement

गांव ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय प्रेम विवाह प्रकरण में दर्ज मुकदमे में एससी एसटी एक्ट हटाने के लिए की गई कथित वसूली की ऑडियो की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को अदालत के नोटिस के बाद एसीबी टीम ने डीएसपी संजय बिश्नोई के रीडर को डिटेन करके फतेहाबाद अदालत में पेश किया। अदालत ने रीडर सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह का वॉयस लेने की अनुमति दे दी।

याद रहे कि ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय विवाह प्रकरण के बाद लड़के के परिजनों का सामाजिक बहिष्कार करने पर गांव के कुछ लोगों पर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी लोगों को मामले से निकालने के लिए गांव में चंदा इकठ्ठा करने की डीएसपी के रीडर व व्हिसल ब्लोअर नरेश सोनी की पैसे के लेनदेन की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी। बाद में नरेश सोनी की शिकायत पर ब्यूरो ने डीएसपी के रीडर दर्शन सिंह व एक अन्य व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments