मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे में धुत युवकों का हमला, काबू

हांसी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र घोड़ा चौक पर बुधवार दोपहर मामनपुर गांव के संतलाल पर उसी के गांव के दो युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। घटना के पीछे पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश बताई...
Advertisement

हांसी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र घोड़ा चौक पर बुधवार दोपहर मामनपुर गांव के संतलाल पर उसी के गांव के दो युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। घटना के पीछे पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित संतलाल ने बताया कि गांव के ही संजय और उसका एक अन्य साथी उसका पीछा करते हुए हांसी तक पहुंचे और घोड़ा चौक के पास उसे रोककर पत्थरों से हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए हांसी रेस्ट हाउस के पास बने पुलिस कमरे में घुस गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत शहर थाना चौकी को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पीसीआर व बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए और दोनों हमलावरों को काबू कर लिया। दोनों युवक नशे में धुत थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments