मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करवा चौथ पर शराबी पति ने पत्नी और बेटी को जला दिया, तीनों की हालत गंभीर

शराब पीकर आने से रोकने पर की वारदात, मां को बचाने आई बेटी भी झुलसी शहर से सटे गांव रामपुरा में करवा चौथ की रात एक बेहद मामला सामने आया है। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए...
रेवाड़ी में पिता द्वारा लगाई गई आग से झुलसी बेटी उपचाराधीन। -निस
Advertisement

शराब पीकर आने से रोकने पर की वारदात, मां को बचाने आई बेटी भी झुलसी

शहर से सटे गांव रामपुरा में करवा चौथ की रात एक बेहद मामला सामने आया है। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रख रही पत्नी अनिता (37 वर्ष) पर उसके शराब पीने के आदी पति मनोज ने थिनर छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय अनिता पूरे परिवार के लिए खाना बना चुकी थी और चांद देखकर व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार कर रही थी।

जानकारी अनुसार, मनोज रात 8:30 बजे काम से लौटा। उसने शराब पी हुई थी। पत्नी ने इसके विरोध में कहा कि करवा चौथ के दिन शराब पीकर लौटना ठीक नहीं है, जिससे मनोज का गुस्सा बढ़ गया और उसने झगड़ा शुरू कर दिया। रात लगभग 11 बजे उसने घर में रखी थिनर की बोतल अनिता पर फेंककर आग लगा दी।

Advertisement

जब बेटी प्रिया (16 वर्ष) अपनी मां को बचाने आई तो मनोज ने उसे भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी आग लगा ली। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तुरंत रामपुरा थाना पुलिस को दी। तीनों को जली हुई अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनिता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी 80 प्रतिशत जल चुकी है। बेटी प्रिया का उपचार रेवाड़ी में चल रहा है। रामपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मनोज और अनिता को रोहतक रेफर कर दिया गया है। एफएसएल टीम ने मौके का जायजा लिया और सभी सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं। जैसे ही अनिता के बयान दर्ज होंगे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments