Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करवा चौथ पर शराबी पति ने पत्नी और बेटी को जला दिया, तीनों की हालत गंभीर

शराब पीकर आने से रोकने पर की वारदात, मां को बचाने आई बेटी भी झुलसी शहर से सटे गांव रामपुरा में करवा चौथ की रात एक बेहद मामला सामने आया है। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में पिता द्वारा लगाई गई आग से झुलसी बेटी उपचाराधीन। -निस
Advertisement

शराब पीकर आने से रोकने पर की वारदात, मां को बचाने आई बेटी भी झुलसी

शहर से सटे गांव रामपुरा में करवा चौथ की रात एक बेहद मामला सामने आया है। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रख रही पत्नी अनिता (37 वर्ष) पर उसके शराब पीने के आदी पति मनोज ने थिनर छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय अनिता पूरे परिवार के लिए खाना बना चुकी थी और चांद देखकर व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार कर रही थी।

जानकारी अनुसार, मनोज रात 8:30 बजे काम से लौटा। उसने शराब पी हुई थी। पत्नी ने इसके विरोध में कहा कि करवा चौथ के दिन शराब पीकर लौटना ठीक नहीं है, जिससे मनोज का गुस्सा बढ़ गया और उसने झगड़ा शुरू कर दिया। रात लगभग 11 बजे उसने घर में रखी थिनर की बोतल अनिता पर फेंककर आग लगा दी।

Advertisement

जब बेटी प्रिया (16 वर्ष) अपनी मां को बचाने आई तो मनोज ने उसे भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी आग लगा ली। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तुरंत रामपुरा थाना पुलिस को दी। तीनों को जली हुई अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनिता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

Advertisement

यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी 80 प्रतिशत जल चुकी है। बेटी प्रिया का उपचार रेवाड़ी में चल रहा है। रामपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मनोज और अनिता को रोहतक रेफर कर दिया गया है। एफएसएल टीम ने मौके का जायजा लिया और सभी सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं। जैसे ही अनिता के बयान दर्ज होंगे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×