ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेरोइन तस्करी मामले में पंजाब से नशा सप्लायर गिरफ्तार

फतेहाबाद, 4 जून (हप्र) जिला पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में पंजाब के फाजिल्का से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रमन सिंह उर्फ रमनदीप निवासी फाजिल्का के रूप में हुई है। डीएसपी जयपाल...
Advertisement

फतेहाबाद, 4 जून (हप्र)

जिला पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में पंजाब के फाजिल्का से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रमन सिंह उर्फ रमनदीप निवासी फाजिल्का के रूप में हुई है। डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 1 जून, 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस पुलिस टीम ने हरजितेन्द्र सिंह उर्फ राजू निवासी खूनन को गिरफ्तार करके उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने हेरोइन सप्लाई वाले के बारे में बताया।

Advertisement

Advertisement