संदिग्ध परिस्थितियों में दवा विक्रेता लापता, फाइनेंसरों पर दबाव बनाने का आरोप
स्थानीय शास्त्री कॉलोनी निवासी निर्मल कुमार की पत्नी सरोजबाला ने थाना शहर नारनौल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार कुछ फाइनेंसर पिछले काफी समय से उनके पति पर लगातार दबाव बना रहे थे। इस कारण निर्मल मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रहे थे, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़ गया था। इसी तनाव में वह घर से निकल गए और फिर लौटकर नहीं आए।
परिजनों ने बताया कि निर्मल कुमार ने कुछ समय पहले अपनी समस्याओं को लेकर एक हस्तलिखित पत्र भी तैयार किया था। इसे परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा कराया गया है। दो बच्चों के पिता निर्मल के अचानक लापता होने से परिवार डरा हुआ है और उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और टीमें दवा विक्रेता की तलाश में जुट गई हैं। आसपास के क्षेत्रों, सीसीटीवी फुटेज और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।
फाइनेंसरों के दबाव में जान गंवाने के कई मामले
नारनौल क्षेत्र में फाइनेंसरों के दबाव का मुद्दा नया नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे दबावों के चलते कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं। कुछ महीने पहले मोहल्ला महल के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। पुरानी सराय के युवक ने भी इसी कारण जहर खा लिया था। एक नाई और एक पंजाबी परिवार की सामूहिक आत्महत्या का मामला भी इलाके में सुर्खियों में रहा, जिसमें दंपत्ति व उनके दोनों बच्चों की मौत शामिल है।
