ड्रग्स के प्रति अवेयरनेस एंड वेलनेस कार्यक्रम
जींद, 13 जून (हप्र) जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नालसा की ड्रग्स अवेयरनेस एड वैलनेस नेविगेशन स्कीम के तहत एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ड्रग्स...
Advertisement
जींद, 13 जून (हप्र)
Advertisement
जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में नालसा की ड्रग्स अवेयरनेस एड वैलनेस नेविगेशन स्कीम के तहत एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ड्रग्स अवेयरनेस एंड वैलनेस नेविगेशन इकाई के सदस्य शामिल रहे। सीजेएम मोनिका ने बताया कि नालसा के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इस इकाई का गठन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे के प्रभाव को रोकना तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। बैठक में डीएसपी जितेन्द्र राणा, डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, डॉ. संकल्प, नरेश जागलान, सीमा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता आदि मौजूद रहे।
Advertisement
×