समाज के लिए घातक है नशा : एसपी
मेरा गांव-नशामुक्त गांव अभियान का शुभारंभ, स्कूल-काॅलेजों में लगेंगे जागरूकता कैंप
चरखी दादरी, 7 फरवरी (हप्र)
ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को मेरा गांव-नशामुक्त गांव मुहिम के तहत गांव रामबास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग और सरकार की ओर से चलाए जाने वाले 20 दिवसीय अभियान शुभारंभ किया। एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि नाश की जड़ और समाज के लिए नशा घातक है। ऐसे में पुलिस द्वारा मेरा गांव-नशामुक्त गांव अभियान चलाया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में दादरी जिला में नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है।
केंद्र प्रभारी बीके वसुधा ने बताया कि 7 से 26 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत टीमें बाढड़ा व झोझूकलां खंड के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजाें और गांवों में जाकर लोगों को नशा व इसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देगी। साथ ही पीड़ित लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार मा. सुनील, डीएसपी सुभाषचंद्र, रामबास सरपंच सुधीर शर्मा, कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, रामवीर सरपंच, बीजणा सरपंच देवेंद्र, जिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक इत्यादि मौजूद रहे।

